कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना विशेष्ताए दिक्चालन सूची
शिक्षा
सर्वशिक्षा अभियान
केन्र्द सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान को बड़ावा देनें के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के निरर्देशन में देशभर में ७५० आवासिय स्कूल खोलने का प्रावधान किया हैं। इस योजना का शुभारम्भ 2006-07
में किया गया। इन विद्यालयों में कम से कम ७५% सिटें अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्गो की बालिकाओं के लिए आरक्षित होगीं बाकि २५% गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करेने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए होंगी।
विशेष्ताए
- इस योजना पर २०१० तक अमल किया जाएगा |
- केन्र्द व राज्य सरकार इस्में क्र्मश: ७५% व २५% राशि का योगदान करेंगे।