राजपुताना अनुक्रम भौगोलिक स्थिति राजस्थान का उदय इतिहास इन्हें भी देखें टीका टिप्पणी और संदर्भ संबंधित लेख दिक्चालन सूची

मध्यकालीन भारत का इतिहासराजपूत साम्राज्य


थार मरुस्थलअजमेर-मेवाड़जोधपुरजैसलमेरबीकानेरजयपुरउदयपुरगुजरातराजस्थानकन्नौजअजमेरमेवाड़दिल्ली सल्तनतबाबरसंग्राम सिंहमुग़लोंअकबरजहाँगीरऔरंगज़ेबभारतअंग्रेज़ोंराजस्थानजयपुर




राजपूताना का अर्थ होता है की राजपूतो की धरती,आजादी से पहेले राजस्थान का नाम "राजपूताना" था, जिसे आजादी के बाद बदल कर राजस्थान कर दिया गया,
राजपूताना पर राजपूतो ने हजारो सालो तक राज किया था जिसकी वजह से इस पूरे प्रदेश को राजपूताना कहा गया, 30 मार्च 1949 मे इस राजपूताना का नाम बदल कर राजस्थान कर दिया गया, क्योकी प्रदेश मे सभी 36 जातीया रहेती है और प्रदेश का नाम सिर्फ एक जाती पर से था,




अनुक्रम





  • 1 भौगोलिक स्थिति


  • 2 राजस्थान का उदय


  • 3 इतिहास

    • 3.1 राणा साँगा की पराजय


    • 3.2 मुग़लों से शान्ति


    • 3.3 अंग्रेज़ों की शरण


    • 3.4 भारतीय संघ



  • 4 इन्हें भी देखें


  • 5 टीका टिप्पणी और संदर्भ


  • 6 संबंधित लेख




भौगोलिक स्थिति


3,42,239 वर्ग किलोमीटर/2,13,899 वर्ग मील क्षेत्रफल वाले इस इलाक़े के दो भौगोलिक खण्ड हैं, अरावली पर्वत श्रृंखला का पश्चिमोत्तर क्षेत्र-जो अनुपजाऊ व ज़्यादातर रेतीला है। इसमें थार मरुस्थल का एक हिस्सा शामिल है और पर्वत श्रृंखला का दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र-जो सामान्यत: ऊँचा तथा अधिक उपजाऊ है। इस प्रकार समस्त क्षेत्र एक ऐसे सघन अवरोध का निर्माण करता है, जिसमें उत्तर भारत के मैदान और प्रायद्वीपीय भारत के मुख्य पठार के मध्य स्थित पहाड़ी और पठारी क्षेत्र सम्मिलित हैं।



राजस्थान का उदय


राजपुताना में 23 राज्य, एक सरदारी, एक जागीर और अजमेर-मेवाड़ का ब्रिटिश ज़िला शामिल थे। शासक राजकुमारों में अधिकांश राजपूत थे। ये राजपूताना के ऐतिहासिक क्षेत्र के क्षत्रिय थे, जिन्होंने सातवीं शताब्दी में इस क्षेत्र में प्रवेश करना आरम्भ किया। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर और उदयपुर सबसे बड़े राज्य थे। 1947 में विभिन्न चरणों में इन राज्यों का एकीकरण हुआ, जिसके परिणामस्वरूप राजस्थान राज्य अस्तित्व में आया। दक्षिण-पूर्व राजपूताना के कुछ पुराने क्षेत्र मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम में और कुछ क्षेत्र अब गुजरात का हिस्सा हैं।sandeep singh rajpoot mp sagar rehli 7049761028



इतिहास


भारत में मुसलमानों का राज्य स्थापित होने के पूर्व राजस्थान में कई शक्तिशाली राजपूत जातियों के वंश शासन कर रहे थे और उनमें सबसे प्राचीन चालुक्य और राष्ट्रकूट थे। इसके उपरान्त कन्नौज के राठौरों (राष्ट्रकूट), अजमेर के चौहानों, अन्हिलवाड़ के सोलंकियों, मेवाड़ के गहलोतों या सिसोदियों और जयपुर के कछवाहों ने इस प्रदेश के भिन्न-भिन्न भागों में अपने राज्य स्थापित कर लिये। राजपूत जातियों में फूट और परस्पर युद्धों के फलस्वरूप वे शक्तहीन हो गए। यद्यपि इनमें से अधिकांश ने बारहवीं शताब्दी के अन्तिम चरण में मुसलमान आक्रमणकारियों का वीरतापूर्वक सामना किया, तथापि प्राय: सम्पूर्ण राजपूताने के राजवंशों को दिल्ली सल्तनत की सर्वोपरी सत्ता स्वीकार करनी पड़ी।



राणा साँगा की पराजय


दिल्ली सल्तनत की सत्ता स्वीकार करने के बाद भी मुसलमानों की यह प्रभुसत्ता राजपूत शासकों को सदेव खटकती रही और जब कभी दिल्ली सल्तनत में दुर्बलता के लक्षण दृष्टिगत होते, वे अधीनता से मुक्त होने को प्रयत्नशील हो उठते। 1520 ई. में बाबर के नेतृत्व में मुग़लों के आक्रमण के समय राजपूताना दिल्ली के सुल्तानों के प्रभाव से मुक्त हो चला था और मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह ने बाबर के दिल्ली पर अधिकार का विरोध किया। 1526 ई. में खानवा के युद्ध में राणा की पराजय हुई और मुग़लों ने दिल्ली के सुल्तानों का राजपूताने पर नाममात्र को बचा प्रभुत्व फिर से स्थापित कर लिया।



मुग़लों से शान्ति



इस पराजय के बाद भी राजपूतों का विरोध शान्त न हुआ। अकबर की राजनीतिक सूझ-बूझ और दूरदर्शिता का प्रभाव इन पर अवश्य पड़ा और मेवाड़ के अतिरिक्त अन्य सभी राजपूत शासक मुग़लों के समर्थक और भक्त बन गए। अन्त में जहाँगीर के शासनकाल में मेवाड़ ने भी मुग़लों की अधीनता स्वीकार कर ली। औरंगज़ेब के सिंहासनारूढ़ होने तक राजपूताने के शासक मुग़लों के स्वामिभक्त बने रहे। परन्तु औरंगज़ेब की धार्मिक असहिष्णुता की नीति के कारण दोनों पक्षों में युद्ध हुआ। बाद में एक समझौते के फलस्वरूप राजपूताने में शान्ति स्थापित हुई।



अंग्रेज़ों की शरण


प्रतापी मुग़लों के पतन से भी राजपूताने के राजपूत शासकों का कोई लाभ नहीं हुआ, क्योंकि 1756 ई. के लगभग राजपूतों में मराठों का शक्ति विस्तार आरम्भ हो गया। 18वीं शताब्दी के अन्तिम दशकों में भारत की अव्यवस्थित राजनीतिक दशा में उलझनें तथा मराठों एवं पिण्डारियों की लूटमार से त्रस्त होने के कारण राजपूताने के शासकों का इतना मनोबल गिर गया कि उन्होंने अपनी सुरक्षा हेतु अंग्रेज़ों की शरण ली।



भारतीय संघ


भारतीय गणतंत्र की स्थापना के उपरान्त कुछ राजपूत रियासतें मार्च, 1948 ई. में और कुछ एक वर्ष बाद भारतीय संघ में सम्मिलित हो गईं। इस प्रदेश का आधुनिक नाम राजस्थान और इसकी राजधानी जयपुर है। राजप्रमुख (अब राज्यपाल) का निवास तथा विधानसभा की बैठकें भी जयपुर में ही होती हैं।



इन्हें भी देखें


  • राजपूत

  • राजपूत काल


टीका टिप्पणी और संदर्भ




  • (पुस्तक 'भारत ज्ञानकोश') पृष्ठ संख्या-59

  • (पुस्तक 'भारतीय इतिहास कोश') पृष्ठ संख्या-400


संबंधित लेख







Popular posts from this blog

Has the laser at Magurele, Romania reached a tenth of the Sun's power?Is the laser built in Măgurele, România, the most powerful in the world?Has man walked on the Moon?Did a nuclear blast devastate Port Chicago on July 17, 1944?Is this a true demonstration of using a stove to power a paper airplane?Does the Theradome Laser Helmet deliver around 7 J/cm2 to the head?What formula gives the solunar periods of the Solunar Theory?Can a strong solar storm knock out our power grids for months?Is half of the climate change in the past 110 years due to natural variation in the Sun's output?Does charging a phone use the same power as a washing machine?Is the laser built in Măgurele, România, the most powerful in the world?Do lipid droplets in our skin create a laser?

त्रोत्स्की जीवन परिचय बाहरी कड़ियाँ दिक्चालन सूचीत्रोत्सकी और भारत

आपसी सहायता अनुक्रम प्रतिस्पर्धा और सहयोग आपसी सहायता के पांच सिद्धान्त अमीबा में सहयोग सामाजिक कीट पक्षियों में बच्चों का पालन-पोषण हाथी परिवार नरवानर गण मानव समूह इन्हें भी देखें सन्दर्भ दिक्चालन सूची