प्राचीन आनातोली लोग अनुक्रम विलुप्ति प्रमुख आनातोली समुदाय इन्हें भी देखें सन्दर्भ दिक्चालन सूचीFood in the Ancient World A-Z
प्राचीन आनातोली लोगआनातोलियाएशिया का इतिहासतुर्की का इतिहासविलुप्त मानव जातियाँप्राचीन जातियाँ
एशियाआनातोलियातुर्कीहिन्द-यूरोपीय भाषा परिवारआनातोली भाषाएँकांस्य युगमीदियूनानीरोमनओग़ुज़ तुर्कोंरोमन साम्राज्ययुक्रेनस्तेपी
प्राचीन आनातोली या प्राचीन आनातोलियाई (Ancient Anatolians) सुदूर पश्चिमी एशिया के आनातोलिया क्षेत्र (आधुनिक तुर्की) में बसने वाले लोग थे जो हिन्द-यूरोपीय भाषा परिवार की आनातोली भाषाएँ बोलते थे। आनातोली भाषा-परिवार पूरे हिन्द-यूरोपीय परिवार की एक शाखा था जो समय के साथ विलुप्त हो गया, हालांकि सम्भव है कि उसके कुछ चिह्न अर्मेनियाई भाषा जैसी स्थानीय भाषाओं में रह गए हों।
अनुक्रम
1 विलुप्ति
2 प्रमुख आनातोली समुदाय
3 इन्हें भी देखें
4 सन्दर्भ
विलुप्ति
कांस्य युग के ख़ात्मे के बाद आनातोली लोगों के क्षेत्र पर मीदि, ईरानी, यूनानी, रोमन, गलाती, फ़्रिजी, बिथनी और ओग़ुज़ तुर्कों के हमले होते रहे। इनमें से बहुत से हमलावर आनातोलिया में बस गए जिस से आनातोली भाषाएँ लुप्त हो गई। १३३ ईसापूर्व के बाद आनातोलिया को धीरे-धीरे रोमन साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया।[1] बहुत से भाषावैज्ञानिक और इतिहासकार आनातोलिया को ही हिन्द-यूरोपीय भाषा परिवार की जन्मभूमि मानते हैं (हालांकि कुछ के अनुसार यह युक्रेन या यूरेशिया के स्तेपी क्षेत्र में है)।
प्रमुख आनातोली समुदाय
हत्ती या ख़त्ती (Hittites) - यह मध्य आनातोलिया में रहते थे और इन्होनें एक महान साम्राज्य चलाया जिसकी राजधानी हत्तूसा शहर था, जिसके खँडहर आजतक मौजूद हैं। यह हत्ती भाषा बोलते थे जो पूरे हत्ती साम्राज्य की राजभाषा थी।- कारियाई (Carians)
- अइसौरियाई (Isaurians)
- मीज़ाई (Mysians)
- लूवी (Luwians)
- लुकाओनी (Lycaonians)
- लिकियाई (Lycians)
- लिदियाई (Lydians)
- पालाई (Palaics)
- पामफ़िलियाई (Pamphylians)
- पीसीदी (Pisidians)
इन्हें भी देखें
- आनातोलिया
- हिन्द-यूरोपी भाषा परिवार
सन्दर्भ
↑ Food in the Ancient World A-Z, Andrew Dalby, pp. 11, Psychology Press, 2003, ISBN 978-0-415-23259-3, ... Anatolia was gradually (133 BC to AD 43) wholly incorporated in the Roman Empire ...