सुनासीर नाथ इन्हें भी देखें दिक्चालन सूचीबढ़ाने मेंसं
हरदोई जिलेऔरंगज़ेब
सुनासीर नाथ भारत में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावाँ में स्थित एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जिसकी स्थापना, मान्यता है कि, देवराज इन्द्र ने की थी।
यह भी दंतकथा है कि एक बार औरंगज़ेब मंदिरों को तोड़ता हुआ यहाँ पहुँचा तथा उसने यहाँ पर स्थापित शिवलिंग को काटने का आदेश दिया, तब एक अँगुल कटने के बाद शिवलिंग से बर्रैया तथा ततैया निकलने लगे तथा औरंगज़ेब को सेना समेत दौड़ा लिया। आज भी शिवलिंग लाल व कटी हुई है, तब से लेकर अभी तक शिवलिंग भर रही है, अब एक सेमी बचा है।
यहाँ वैसे तो हर समय भारी भीड़ होती है, पर श्रावण मास में इसका शोभा देखने योग्य होती है।
इन्हें भी देखें
- गंज जलालाबाद
- कपिलेश्वर महादेव
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |