साहित्यिक समालोचना अनुक्रम हिन्दी आलोचना इन्हें भी देखें बाहरी कड़ियाँ दिक्चालन सूचीहिन्दी आलोचना की बीसवीं शदीहिन्दी की आरम्भिक आलोचनासाहित्य-सिद्धान्त और समालोचनाहिन्‍दी साहित्‍य सामान्‍य ज्ञानDictionary of the History of Ideas:Truman Capote Award for Literary CriticismInternet Public Library: Literary Criticism

साहित्यसमालोचनासाहित्यिक समालोचना


साहित्यहिन्दीआलोचनासंस्कृतकाव्यशास्त्रभारतेन्दु युगविश्वनाथ त्रिपाठीसाम्राज्यवादसामन्तवादकलावादअभिजात्यवादराम विलास शर्मानिरालाप्रेमचन्द नेआचार्य रामचन्द्र शुक्लनिबन्धअज्ञेयडॉ. फ़तेह सिंहप्रेमघनगंगा प्रसाद अग्निहोत्रीअम्बिकादत्त व्यासरामकुमार वर्माकेसरी नारायण शुक्लजयशंकर प्रसादविश्वनाथ प्रसाद मिश्रविनय मोहन शर्माइलाचन्द्र जोशीशिवदान सिंह चौहानविजयेन्द्र स्नातकविजयपाल सिंह




साहित्य के पाठ अध्ययन, विश्लेषण, मूल्यांकन एवं अर्थ निगमन की प्रक्रिया साहित्यिक समालोचना (Literary criticism) कहलाती है। समालोचना का कार्य कृति के गुण दोष विवेचन के साथ उसका मूल्य अंकित करना है।




अनुक्रम





  • 1 हिन्दी आलोचना

    • 1.1 हिन्दी के प्रमुख समालोचक



  • 2 इन्हें भी देखें


  • 3 बाहरी कड़ियाँ




हिन्दी आलोचना


हिन्दी की विभिन्न विधाओं की तरह आलोचना का विकास भी प्रमुख रूप से आधुनिक काल की देन है। आधुनिक काल से पहले आलोचना का स्वरुप प्रमुखतया संस्कृत काव्यशास्त्र की पुनरावृति हुआ करती थी। लेकिन आज जो हिन्दी आलोचना का स्वरुप है उसका आरम्भ आधुनिक हिन्दी साहित्य के साथ साथ हुआ है।


आधुनिक गद्य साहित्य के साथ ही हिन्दी आलोचना का उदय भी भारतेन्दु युग में हुआ | विश्वनाथ त्रिपाठी ने संकेत किया है कि “हिंदी आलोचना पाश्चात्य की नकल पर नहीं, बल्कि अपने साहित्य को समझने-बूझने और उसकी उपादेयता पर विचार करने की आवश्यता के कारण जन्मी और विकसित हुई।” हिन्दी आलोचना भी संस्कृत काव्यशास्त्र की आधार-भूमि से जुड़कर भी स्वाभाविक रूप से रीतिवाद, साम्राज्यवाद, सामन्तवाद, कलावाद और अभिजात्यवाद विरोधी और स्वच्छन्दताकामी रही है। रचना और आलोचना की समानधर्मिता को डॉ राम विलास शर्मा के इस मन्तव्य से समझा जा सकता है कि जो काम निराला ने काव्य में और प्रेमचन्द ने उपन्यासों के माध्यम से किया वही काम आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने आलोचना के माध्यम से किया।



हिन्दी के प्रमुख समालोचक


भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को ही इस विधा का जनक माना जाता है। उन्होंने 'नाटक' नामक एक दीर्घ निबन्ध लिख कर इसकी शुरुआत की। हिन्दी साहित्य के प्रमुख आलोचक निम्नलिखित हैं –


  • भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • बालकृष्ण भट्ट
  • मिश्र बन्धु
  • पद्मसिंह शर्मा
  • श्यामसुन्दर दास
  • आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
  • आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • डॉ नगेन्द्र
  • बाबू गुलाबराय
  • डॉ राम विलास शर्मा
  • रामस्वरूप चतुर्वेदी
  • धर्मवीर भारती
  • डॉ. नामवर सिंह

इसके आलावा हिन्दी साहित्य में और भी कई आलोचक हुए हैं जिनमें सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय, डॉ. फ़तेह सिंह, प्रेमघन, गंगा प्रसाद अग्निहोत्री, अम्बिकादत्त व्यास, डॉ. रामकुमार वर्मा, डॉ. कृष्णलाल, डॉ. केसरी नारायण शुक्ल , जयशंकर प्रसाद, आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र, डॉ. विनय मोहन शर्मा , डॉ. हरवंशलाल शर्मा, इलाचन्द्र जोशी, शिवदान सिंह चौहान, अमृतराय, डॉ. विजयेन्द्र स्नातक, डॉ. विजयपाल सिंह, डॉ. सत्येन्द्र, डॉ. कृष्णदेव उपाध्याय आदि का नाम लिया जा सकता है।



इन्हें भी देखें


  • समालोचना

  • साहित्य सिद्धान्त

  • पाठालोचन

  • पुस्तक समीक्षा


बाहरी कड़ियाँ



  • हिन्दी आलोचना की बीसवीं शदी (गूगल पुस्तक ; लेखिका-निर्मला जैन)


  • हिन्दी की आरम्भिक आलोचना (प्रेरणा पत्रिका)

  • साहित्य-सिद्धान्त और समालोचना

  • हिन्‍दी साहित्‍य सामान्‍य ज्ञान


  • Dictionary of the History of Ideas: Literary Criticism


  • Truman Capote Award for Literary Criticism Award Winners


  • Internet Public Library: Literary Criticism Collection of Critical and Biographical Websites


Popular posts from this blog

कुँवर स्रोत दिक्चालन सूची"कुँवर""राणा कुँवरके वंशावली"

शेव्रोले वोल्ट अनुक्रम इतिहास इन्हे भी देखें चित्र दीर्घा संदर्भ दिक्चालन सूची

चैत्य भूमि चित्र दीर्घा सन्दर्भ बाहरी कडियाँ दिक्चालन सूची"Chaitya Bhoomi""Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Dadar Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Ambedkar memorial: Centre okays transfer of Indu Mill land"चैत्यभमि