रिया (उपग्रह) अनुक्रम अन्य भाषाओँ में आकार छल्ले वायुमंडल इन्हें भी देखें बहरी कड़ियाँ दिक्चालन सूचीकैसीनी अंतरिक्ष यान द्वारा ली गयी रिया की तस्वीरें

प्राकृतिक उपग्रहशनि के प्राकृतिक उपग्रहसौर मंडल


सौर मण्डलशनिकैल्विनउल्कापिंडोंअंग्रेज़ीपृथ्वीउपग्रही छल्लोंऑक्सीजनकार्बन डाईऑक्साइड






कैसीनी अंतरिक्ष यान द्वारा ली गयी रिया की तस्वीर





पृथ्वी (दाएँ), हमारे चन्द्रमा (ऊपर बाएँ) और रिया (नीचे बाएँ) के आकारों की तुलना


रिया हमारे सौर मण्डल के छठे ग्रह शनि का दूसरा सब से बड़ा उपग्रह है। रिया सौर मण्डल के सारे उपग्रहों में से नौवा सब से बड़ा उपग्रह है। इसकी खोज १६७२ में इटली के खगोलशास्त्री जिओवान्नी कैसीनी ने की थी। रिया के घनत्व को देखते हुए वैज्ञानिकों का अनुमान है के यह २५% पत्थर और ७५% पानी की बर्फ़ का बना हुआ है। इस उपग्रह का तापमान धूप पर निर्भर करता है। जहाँ धूप पड़ रही हो वहाँ इसका तापमान -१७४ डिग्री सेंटीग्रेड (९९ कैल्विन) है और जहाँ अँधेरा हो वहाँ यह गिरकर -२२० डिग्री सेंटीग्रेड (५३ कैल्विन) चला जाता है। इसकी सतह पर अंतरिक्ष से गिरे हुए उल्कापिंडों की वजह से बहुत से गढ्ढे हैं, जिनमें से दो तो बहुत ही बड़े हैं और ४०० से ५०० किमी का व्यास (डायामीटर) रखते हैं।




अनुक्रम





  • 1 अन्य भाषाओँ में


  • 2 आकार


  • 3 छल्ले


  • 4 वायुमंडल


  • 5 इन्हें भी देखें


  • 6 बहरी कड़ियाँ




अन्य भाषाओँ में


रिया को अंग्रेज़ी में "Rhea" लिखा जाता है। प्राचीन यूनानी धर्म में रिया देवताओं की माता थीं।



आकार


रिया का व्यास (डायामीटर) लगभग १,५२८ किमी है। तुलना के लिए पृथ्वी के चन्द्रमा का व्यास लगभग ३,४७० किमी है, यानि रिया से दुगना।



छल्ले


३ मार्च २००६ में अमेरिकी अंतरिक्ष प्राधिकरण (नासा) ने घोषणा की के उन्हें रिया के इर्द-गिर्द कुछ कमज़ोर से उपग्रही छल्लों के अस्तित्व के सुराग़ मिले हैं। हालांकि अभी इस बात को पक्का नहीं किया गया है, अगर ऐसा पाया जाता है तो रिया सौर मण्डल का पहला ऐसा उपग्रह होगा जिसके इर्द-गिर्द छल्ले हैं।



वायुमंडल


२७ नवम्बर २०१० को अमेरिकी अंतरिक्ष प्राधिकरण (नासा) ने घोषणा की के रिया पर एक पतला सा वायुमंडल मौजूद है, जिसमें ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड मौजूद हैं।



इन्हें भी देखें


  • शनि (ग्रह)

  • शनि के प्राकृतिक उपग्रह

  • उपग्रही छल्ले

  • खगोलशास्त्र से सम्बन्धित शब्दावली


बहरी कड़ियाँ


  • कैसीनी अंतरिक्ष यान द्वारा ली गयी रिया की तस्वीरें

Popular posts from this blog

कुँवर स्रोत दिक्चालन सूची"कुँवर""राणा कुँवरके वंशावली"

शेव्रोले वोल्ट अनुक्रम इतिहास इन्हे भी देखें चित्र दीर्घा संदर्भ दिक्चालन सूची

चैत्य भूमि चित्र दीर्घा सन्दर्भ बाहरी कडियाँ दिक्चालन सूची"Chaitya Bhoomi""Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Dadar Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Ambedkar memorial: Centre okays transfer of Indu Mill land"चैत्यभमि