कैमथल गाँव, इगलास (अलीगढ़) अनुक्रम भूगोल जनसांख्यिकी यातायात आदर्श स्थल शिक्षा सन्दर्भ बाहरी कड़ियाँ दिक्चालन सूचीबढ़ाने मेंसंकैमथलhttp://aligarh.nic.in27°53′N 78°04′E / 27.89°N 78.06°E / 27.89; 78.06संसंसंसं

अरुणाचल प्रदेशअसमआन्ध्र प्रदेशउत्तराखण्डउत्तर प्रदेशओडिशाकर्नाटककेरलगुजरातगोवाछत्तीसगढ़जम्मू और कश्मीरझारखण्डतमिल नाडुतेलंगानात्रिपुरानागालैण्डपंजाबपश्चिम बंगालबिहारमणिपुरमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमिज़ोरममेघालयराजस्थानसिक्किमहरियाणाहिमाचल प्रदेश


अलीगढ़ जिला के गाँव


इगलासअलीगढ़उत्तर प्रदेश
















कैमथल
—  गाँव  —



Map of उत्तर प्रदेश with कैमथल marked


भारत के मानचित्र पर उत्तर प्रदेश अंकित
कैमथल की भारत में स्थिति




Location of कैमथल


 कैमथल 





समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)

देश

Flag of India.svg भारत

राज्य

उत्तर प्रदेश

ज़िला

अलीगढ़

आधिकारिक भाषा(एँ)

हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी



आधिकारिक जालस्थल: http://aligarh.nic.in

निर्देशांक: 27°53′N 78°04′E / 27.89°N 78.06°E / 27.89; 78.06


कैमथल इगलास, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है।




अनुक्रम





  • 1 भूगोल


  • 2 जनसांख्यिकी


  • 3 यातायात


  • 4 आदर्श स्थल


  • 5 शिक्षा


  • 6 सन्दर्भ


  • 7 बाहरी कड़ियाँ




भूगोल



जनसांख्यिकी



यातायात


इगलास शहर से मुरबार तक बस व टैम्पो चलते है तथा मुरवार से कैमथल तक ताँगे चलते है तथा ताँगे का किराया 5 रुपये कर दिया है जो काफी महँगा है क्योँकि मुरबार से गाँव कैमथल मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है ताँगे वाले गाड़ी में खच्चर व घोड़ी को जोत कर चलाते हैँ मुरबार से कैमथल तक डाबर सड़क है जो केवल मुरबार गाँव के बाहर खराब है क्योँकि इस गाँव के व्यक्ति घरोँ का पानी सड़क पर खुला छोड़ देते हैँ



आदर्श स्थल



शिक्षा


गाँव कैमथल में शिक्षा का स्तर निम्न हैँ इसमें एक इण्टर तक स्कूल हैँ जिसमें पढाई ठीक तरह से नहीं करवायी जाती है इसके अलावा इस गाँव में 4 प्राइवेट स्कूल है जो केवल 5 तक की शिक्षा प्रदान करते है
प्राइवेट स्कूलो में सरकारी नियमानुसार शिक्षक नहीं रखे जाते आपको इन स्कूलो में 12 याँ 10 वी से अधिक पढे टीचर नहीं मिलेंगे इन स्कूलोँ में प्रधानाध्यापक छात्रो के वजीफा के आधे रुपये काटकर देता है तथा फर्जी छात्रो की लिस्ट बनाकर भी सरकारी धन का दुरुपयोग करते हैँ|



सन्दर्भ


इस गाँव में लगभग सभी जातियोँ के व्यक्ति रहते हैँ इस गाँव में अनुसूचित जाति की हालत अधिक खराब है यह लोग मजदूरी करके अपना जीवन व्यापन करते हैँ यहाँ अनुसूचित जाति के व्यक्तियोँ के पास खेत नहीँ हैँ जिसके कारण इन्हैँ यहाँ के दबंग व्यक्ति इनका शोषण करते है तथा जाति सूचक शब्दो से भी सम्बोधित करते हैँ इस क्षेत्र में जाति भावना तथा छुआछूत विद्यमान है जब उच्च वर्ण कोई व्यक्ति दावत करता है तो अनुसूचित जाति के व्यक्ति को समाज से अलग बिठाकर भोजन कराया जाता हैँ| इस गाँव में कुछ समझदार व्यक्ति भी है जो इस प्रथा को समाप्त करना चाहते है लेकिन आज तक कोई सकारात्मक पहल इस दिशा में नहीँ हो पायी हैँ| इस गाँव में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।जैसे नरेगा में काम करने वाले मजदूरो से प्रधान अपने ख़ेत में करवाता हैँ तथा उनकी हाजिरी नरेगा में लगवायी जाती हैँ| इस गाँव में बी. पी. एल, अन्त्योदय कार्ड, व्रद्दाअवस्था पेंशन, इन्दिरा आवास योजना, आदि गरीबो के लिये आने वाली सुविधाओ का लाभ जमीँदार व दबंग व्यक्ति उठाते हैँ| उनके इस क्रत्य में ग्राम पंचायत के सदस्य ऐसे लोगो का पूरा सहयोग करते हैँ|



बाहरी कड़ियाँ














Popular posts from this blog

कुँवर स्रोत दिक्चालन सूची"कुँवर""राणा कुँवरके वंशावली"

शेव्रोले वोल्ट अनुक्रम इतिहास इन्हे भी देखें चित्र दीर्घा संदर्भ दिक्चालन सूची

चैत्य भूमि चित्र दीर्घा सन्दर्भ बाहरी कडियाँ दिक्चालन सूची"Chaitya Bhoomi""Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Dadar Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Ambedkar memorial: Centre okays transfer of Indu Mill land"चैत्यभमि