अनुबद्ध शृंखला दिक्चालन सूची
जीव विज्ञानशब्दावलीसूक्ष्मजैविकीजैव प्रौद्योगिकीआण्विक जैविकी
न्यूक्लोटाइड्स
चित्र:Set of genes.jpg
अनुबद्ध शृंखला न्यूक्लोटाइड्स की एक शॄंखला, जो बार बार उसी क्रम में दोहरायी जाती है, उसे अनुबद्ध शॄंख्ला या टैंडम सीरीज़ कहते हैं।
ऐसी दोहराई जने वाली इकाइयों की संख्या काफी बदलती रहती है, जैसे दो-या तीन इकाइयों का एक समूह। ऐसे समूह सैंकड़ों बार दोहराए जा सकते हैं।