एपिक (ब्राउजर) परिचय बाहरी कड़ियाँ दिक्चालन सूचीएपिक का मुखपृष्ठ‘इपिक’ लिखेगा नई दास्तानEpic Browser Downloadएपिक सहायता

निःशुल्क वेब ब्राउजर


ब्राउजरभारतबेंगलुरूहिडेन सॉफ्टवेयर रिफ्लेक्सभारतीय भाषाओं




एपिक एक ब्राउजर है। इसकी खास बात यह है कि इसमें कई फीचर भारत को केंद्र में रखकर बनाए गए हैं।



परिचय


इसे बेंगलुरू की हिडेन सॉफ्टवेयर रिफ्लेक्स कंपनी ने विकसित किया है। विश्वभर में प्रयोग किया जा सकने वाला यह ब्राउजर भारत का पहला इंटरनेट ब्राउजर होगा। भारतीय इंजीनियरों की एक टीम द्वारा बनाया गया इस एपिक ब्राउजर को मोजिला प्लेटफार्म के आधार पर तैयार किया गया है।


एपिक को तैयार करने वासली कंपनी हिडेन रिफ्लेक्स के अनुसार इस ब्राउजर को विस्तृत रूप देने से पहले इसके संक्षिप्त संस्करण का परीक्षण किया गया था जो कि पूरी तरह से सफल रहा है। एपिक ब्राउजर पर 1500 से ज्यादा थीम मौजूद हैं। ब्राउजर के साइड बार पर कई तरह की एप्लिकेशन की एक लिस्ट है जिस पर क्लिक करते ही कोई भी एप्लिकेशन चुना जा सकता है। मसलन इस ब्राउजर से टि्वटर, फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किग साइट पर भी लॉग इन किया जा सकता है।


यही नहीं इसे कुल 12 भारतीय भाषाओं के अन्तःनिर्मित ध्वन्यात्मक/बुद्धिमान सम्पादक है। साथ ही इस ब्राउजर में तमाम लेटेस्ट खबरों, लाइव टीवी चैनल, विडियो, स्टॉक की जानकारी, लाइव क्रिकेट स्कोर, नए म्यूजिक एल्बम के लिए भी साइडबार बनाया गया है।


इपिक ब्राउजर मे सिक्योरिटी के लिए भी खास इंतजाम हैं। इसके साथ ही एंटीवायरस सिस्टम जुड़ा हुआ है। पहले भारतीय ब्राउजर को तैयार करने वाली कंपनी हिडेन रिफ्लेक्स को भारतीय मूल के अमरीकी इंजीनियर आलोक भारद्वाज द्वारा वर्ष 2007 में स्थापित किया गया था।



बाहरी कड़ियाँ


  • एपिक का मुखपृष्ठ

  • ‘इपिक’ लिखेगा नई दास्तान


  • Epic Browser Download, PC World

  • एपिक सहायता


Popular posts from this blog

कुँवर स्रोत दिक्चालन सूची"कुँवर""राणा कुँवरके वंशावली"

शेव्रोले वोल्ट अनुक्रम इतिहास इन्हे भी देखें चित्र दीर्घा संदर्भ दिक्चालन सूची

चैत्य भूमि चित्र दीर्घा सन्दर्भ बाहरी कडियाँ दिक्चालन सूची"Chaitya Bhoomi""Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Dadar Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Ambedkar memorial: Centre okays transfer of Indu Mill land"चैत्यभमि