राजस्थान के मंडल बाहरी कड़ियाँ दिक्चालन सूचीसंराजस्थान के सातों संभागों के नाम तथा जिले
राजस्थान में ७ मंडल हैं । इन्हें संभाग भी कहा जाता है ।
- अजमेर मंडल
अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक
- भरतपुर मंडल
भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर
- बीकानेर मंडल
बीकानेर, चुरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
- जयपुर मंडल
अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर
- जोधपुर मंडल
बाड़मेर, जैसलमेर, जलौर, जोधपुर, पाली, सिरोही
- कोटा मंडल
बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा
- उदयपुर मंडल
बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंड, प्रतापगढ़, उदयपुर
बाहरी कड़ियाँ
- राजस्थान के सातों संभागों के नाम तथा जिले