उत्तरा भाद्रपद नाडी मुहूर्त दिक्चालन सूची

Multi tool use
हिन्दू ज्योतिष
ज्योतिषरविवार
ज्योतिष के अनुसार उत्तरा भाद्रपद नाडी मुहूर्त रविवार के दिन दवाई आरम्भ करने पर रोगी को स्वास्थय लाभ प्राप्त होता है। उ. भा. सोमवार की नाडी की अवधि में जीवन साथी प्राप्ति के प्रयास करने पर उतम साथी की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन इस नाडी में जो भी कार्य किया जाता है। उस कार्य में व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है। बुधवार की नाडी मुहूर्त में धन विनियोजन का कार्य करना लाभकारी रहता है। उत्तरा भाद्रपद नाडी मुहूर्त समय में यह कार्य करने पर व्यक्ति के उतम आय की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है। गुरुवार के दिन उ.भा. नाडी की अवधि में व्यापार का आरम्भ व व्यापार के विस्तार का कार्य करना लाभकारी रहता है। शुक्रवार में उत्तरा भाद्रपद नाडी अवधि में शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। अशुभ कार्यो को इस अवधि में किया जा सकता है। उ. भा. नाडी दिन शनिवार की अवधि जीवन साथी के साथ कार्यो में सहयोग करने के लिये उपयुक्त रहती है।
fE2Lr8 1HK,drigt8Pxy4rotX6G7mmpu j0 EEjnBt4eIYwrQ05 cUip L9oZlg Di cpB 8y O