प्रकाश चंद्र सेठी अनुक्रम सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम केन्द्रीय मंत्री के रूप मे विदेश यात्रा राज्यसभा का कार्यकाल सन्दर्भ दिक्चालन सूची

सांसदभारत सरकार


प्रकाश चंद्र सेठीप्रकाश चंद्र सेठीhttp://164.100.47.5/HindiNewMembers/alphabeticallist_all_terms.aspxhttp://mpvidhansabha.nic.in/cm-pcsethi.htmhttp://164.100.47.194/Loksabha/Members/lokprev.aspx




प्रकाश चंद्र सेठी मध्यप्रदेश काग्रेस के प्रमुख नेताओं मे एक माने जाते है।



















प्रकाश चंद्र सेठी


भारत के गृहमंत्री


पद बहाल
2 सितम्बर 1982 – 19 जुलाई 1984
पूर्वा धिकारी

रामस्वामी वेंकटरमण
उत्तरा धिकारी

पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव


आठवें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री


पद बहाल
29 जनवरी 1972 – 22 दिसम्बर 1975
पूर्वा धिकारी

श्यामा चरण शुक्ल
उत्तरा धिकारी

श्यामा चरण शुक्ल

जन्म
19 अक्टूबर 1920
झालरापाटन , झालावाड़, राजस्थान
मृत्यु
1996
राष्ट्रीयता

भारतीय
राजनीतिक दल

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस


अनुक्रम





  • 1 सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम


  • 2 केन्द्रीय मंत्री के रूप मे


  • 3 विदेश यात्रा


  • 4 राज्यसभा का कार्यकाल


  • 5 सन्दर्भ




सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम


श्री प्रकाश चंद्र सेठी का मुख्यमंत्रीत्व काल निम्नलिखित है:-
चतुर्थ विधान सभा में (1967-1972) दिनांक 29.01.1972 से 22.03.1972 तथा
पंचम् विधान सभा मे 23.03.1972 से 23.12.1975 तक।


1. 1939 में उज्‍जैन के माधव महाविद्यालय के स्‍नेह सम्‍मेलन के एवं माधव क्‍लब के सचिव रहे।
2. सन् 1942 में स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये महाविद्यालयीन शिक्षा का बहिष्‍कार किया.
3. सन् 1942 में तथा सन् 1949 से 1952 तक मध्‍यभारत इंटक के उपाध्‍यक्ष पद का कार्यभार संभाला.
4. सन् 1951 से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्‍य, सन् 1948-49 में इंटक से संबंधित टेक्‍सटाईल वर्कर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रहे. मध्‍यभारत कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष के रूप में कार्यरत रहे.
5. सन् 1951, 1954 तथा 1957 में उज्‍जैन जिला कांग्रेस के अध्‍यक्ष रहे.
6. सन् 1953 से 1957 तक मध्‍य भारत, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्‍य रहे. मध्‍यभारत कला परिषद् के सदस्‍य रहे.
7. सन् 1954-1955 में मध्‍य भारत कांग्रेस के कोषाध्‍यक्ष.
8. सन् 1956 से 1959 तक मध्‍य भारत ग्राम तथा खादी मंडल तथा प्रादेशिक परिवहन समिति के सदस्‍य रहे.
9. सन् 1957 से 1959 तक उज्‍जैन जिला सहकारी बैंक के संचालक.
10. सन् 1953 बिहार में, सन् 1954 पेप्‍सू में तथा सन् 1959 केरल में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से चुनाव प्रचारक रहे.
11. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के द्वारा सन् 1955-1956 में कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, बम्‍बई और गुजरात के लिये क्षेत्रीय प्रतिनिधि नियुक्‍त हुए.
12. दिसम्‍बर 1966 में बिहार में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पर्यवेक्षक रहे.



केन्द्रीय मंत्री के रूप मे


फरवरी, 1967 में लोक सभा के लिये निर्वाचित. 9 जून, 1962 से मार्च, 1967 तक केन्‍द्रीय उप मंत्री. 13 मार्च, 1967 से राज्‍यमंत्री, 26 अप्रैल, 1968 से 23 फरवरी, 1969 तक इस्‍पात, खान और धातु मंत्रालय के स्‍वतंत्र प्रभारी मंत्री रहे तथा 14 फरवरी, 1969 को वित्‍त मंत्रालय में राजस्‍व तथा व्‍यय मंत्री रहे.



विदेश यात्रा


सन् 1958 में अफगानिस्‍तान, सन् 1960 में अमेरिका, कनाड़ा, इंग्‍लैण्‍ड, नार्वे, स्‍वीडन, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलेंड, मिस्‍त्र देश और सन् 1962 में चेकोस्‍लोवाकिया तथा ऑस्ट्रिया की यात्राऐं कीं. 


राज्यसभा का कार्यकाल


प्रथम बार 02/02/1961 से लेकर 02/04/1964 तक तथा दूसरी बार 03/04/1964 से लेकर 02/04/1970 तक तथा तीसरी बार 03/04/1976 से लेकर 02/04/1982 तक राज्यसभा सदस्य रहे।


 सितम्‍बर, 1969 में बारबाडोस (वेस्‍टइंडीज) के राष्‍ट्र मंडलीय वित्‍त मंत्री सम्‍मेलन में भारत सरकार का प्रतिनिधित्‍व. अक्‍टूबर, 1969 में कोलम्‍बो योजना सम्‍मेलन के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्‍व किया. एशियाई विकास बैंक मनीला और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक में भारत के गवर्नर मनोनीत हुए. 27 जून, 1970 को प्रतिरक्षा उत्‍पादन मंत्री बने. तदुपरांत पेट्रोलियम तथा रसायन राज्‍य मंत्री रहे. दिनांक 29 जनवरी, 1972 के आम चुनाव में विधान सभा के लिये निर्वाचित होकर पुन: सदन के नेता निर्वाचित हुए


सन्दर्भ


http://164.100.47.5/HindiNewMembers/alphabeticallist_all_terms.aspx


http://mpvidhansabha.nic.in/cm-pcsethi.htm


http://164.100.47.194/Loksabha/Members/lokprev.aspx







Popular posts from this blog

कुँवर स्रोत दिक्चालन सूची"कुँवर""राणा कुँवरके वंशावली"

Why is a white electrical wire connected to 2 black wires?How to wire a light fixture with 3 white wires in box?How should I wire a ceiling fan when there's only three wires in the box?Two white, two black, two ground, and red wire in ceiling box connected to switchWhy is there a white wire connected to multiple black wires in my light box?How to wire a light with two white wires and one black wireReplace light switch connected to a power outlet with dimmer - two black wires to one black and redHow to wire a light with multiple black/white/green wires from the ceiling?Ceiling box has 2 black and white wires but fan/ light only has 1 of eachWhy neutral wire connected to load wire?Switch with 2 black, 2 white, 2 ground and 1 red wire connected to ceiling light and a receptacle?

चैत्य भूमि चित्र दीर्घा सन्दर्भ बाहरी कडियाँ दिक्चालन सूची"Chaitya Bhoomi""Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Dadar Chaitya Bhoomi: Statue of Equality in India""Ambedkar memorial: Centre okays transfer of Indu Mill land"चैत्यभमि